
नेहरू युवा केंद्र सरगुजा (खेल मंत्रालय, भारत सरकार) व छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में पवन कुमार, जिला युवा अधिकारी एवं प्राचार्य के. आर. टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर डॉ.रितेश वर्मा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में आज दिनांक 2 नवंबर 2023 को एकदिवसीय शाला त्यागी युवा कार्यक्रम के अंतर्गत एच.आई.वी/ एड्स के रोकथाम एवं जागरूकता हेतु संवेदीकरण प्रशिक्षण में रंगोली, चित्र लेखन का आयोजन किया गया।महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन ने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी है।
कार्यक्रम में के आर टेक्निकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्री विनितेश गुप्त, सुश्री आसामुनी दास, सुश्री रेनू सिंह युवाओं को शाला त्यागी युवा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने हेतु प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एच.आई.वी/ एड्स के रोकथाम एवं जागरूकता रक्तदान, एच.आई.वी/ एड्स के प्रति भेदभाव एवं एड्स हेल्पलाइन हेतु टोल फ्री नंबर 1097 पर रंगोली व चित्र लेखन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के विषय से अवगत करवाया गया फिर नेहरू व केंद्र, सरगुजा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक पूजा विश्वकर्मा द्वारा एच.आई.वी /एड्स के बारे में चित्र लेखन वी रंगोली बनाने का और कार्यक्रम के उद्देश्य बताया गया । इस विषय में कुछ प्रतिभागियों ने चित्र लेखन में भाग लिया, कुछ प्रतिभागी ने रंगोली में भाग लिया।