
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) की तीन सदस्यीय टीम ने के. आर. टेक्निकल कॉलेज का विजिट किया। टीम ने कॉलेज की गतिविधियों की समीक्षा की और छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। मूल्यांकन के बाद टीम ने रिपोर्ट तैयार की है जिसके आधार पर कालेज की ग्रेडिंग तय होगी।
महाविद्यालय के लिए तीन सदस्यीय नेक पीयर टीम के अध्यक्ष (चेयरमैन) प्रोफ़ेसर डॉ.अविनाश तिवारी, कुलपति, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मध्यप्रदेश, पीयर टीम समन्वयक डॉ. शिवकुमार गुप्ता, प्रोफेसर एवं डीन, सीएमटीएचएस, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, टेहरी गढ़वाल, उत्तराखंड और सदस्य डॉ. शिवदास शिरसाथ, प्राचार्य, एमएसपी मंडल यशवंतराव चवण कॉलेज, अम्बेजोगई, बीड, महाराष्ट्र थे। इस दौरान महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा, आईक्यूएसी समन्वयक सुश्री प्रज्ञा सिंह राजपूत और नैक समन्वयक मोहम्मद अफरोज अंसारी मौजूद रहे।
पहले दिन प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीयर टीम के सदस्यों को महाविद्यालय के विगत पांच वर्ष के क्रियाकलापों से अवगत कराया। इसके बाद टीम ने चुने हुए विभागों का प्रेजेंटेशन देखने के बाद विभागो का भ्रमण किया। टीम ने पांच सालों के दौरान महाविद्यालय में हुई सभी शैक्षिक क्रियाकलापों, खेलकूद आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, ओपन एयर जीम, कैंटीन, बोटानिकल गार्डन, बेस्ट प्रैक्टिस वर्मी कम्पोस्टिंग, आईटी इन्क्यूबेशन सेंटर आदि का दौरा किया। उसके बाद पीयर टीम के सदस्यों ने लंच मीटिंग के दौरान महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष श्री कांत दूबे, उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, सचिव श्री धर्मेन्द्र जैन, सदस्य श्री प्रभु नारायण वर्मा और गवर्निंग बॉडी के सदस्य डॉ. राजेश सिंह उप निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, सरगुजा संभाग, छत्तीसगढ़ से मुलाकात की। इस दौरान संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के माननीय कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह महाविद्यालय पहुंचे और पीयर टीम के सदस्यों से सौजन्य मुलाकात की। टीम ने अभिभावकों, पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों के साथ अलग-अलग बैठक की। इसके बाद पीयर टीम ने आईक्यूएसी के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. अलका जैन, एक्सटर्नल एक्सपर्ट, सहायक प्राध्यापक, शासकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज अंबिकापुर, डॉ.अंजू गोयल, इंडस्ट्रियल रिप्रेजेन्टेटिव के साथ महाविद्यालय के आईक्यूएसी के सभी सदस्य उपस्थित थे। आईक्यूएसी समन्वयक सुश्री प्रज्ञा सिंह राजपूत ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से आईक्यूएसी के द्वारा महाविद्यालय में किए जा रहे कार्यों से पीयर टीम को अवगत कराया। महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को गीतों, नृत्यों के माध्यम से तथा राज्यगीत से पहले दिन का समापन किया गया।
दूसरे दिन नैक टीम ने महाविद्यालय के भौतिक संसाधनों, कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया। विभिन्न समितियों के संयोजकों के साथ बैठक की। महाविद्यालय के सभी संसाधनों का निरीक्षण, प्राध्यापकों के साथ हुई बैठकों के आधार पर टीम ने रिपोर्ट तैयार की । पीयर टीम के साथ एग्जिट मीटिंग के आयोजन के साथ ही महाविद्यालय के दो दिवसीय नैक विजिट का सफलतापूर्वक समापन हुआ।