शैक्षणिक सत्र 2020-21 का परीक्षा शुल्क वापसी

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) ने दिनांक 07/02/2022 को एक नयी अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में बताया गया है की विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक दिनांक 21.10.2021 में लिए गये निर्णयानुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 के वार्षिक परीक्षा में सम्मलित परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क के राशि में से शुल्क वापस करने का निर्णय लिया गया है।

शुल्क वापसी हेतु परीक्षार्थी विश्वविद्यालय पोर्टल www.sggeg.in में जा कर स्टूडेन्ट लॉगिन में स्वयं का खाता नम्बर (Account Details) IFSC कोड का उल्लेख करेंगे। यदि किसी परीक्षार्थी का स्वयं का खाता नम्बर नहीं होने पर अपने माता-पिता अथवा परिवार के सदस्य का खाता नम्बर एवं IFSC कोड का उल्लेख करेंगे। किन्तु किसी भी परिस्थिति में साइबर कैफे एवं बाहरी व्यक्ति का खाता नम्बर का उल्लेख न करें, परीक्षार्थी विश्वविद्यालय पोर्टल www.sggeg.in में आदेश जारी होने के एक माह तक अर्थात दिनांक 07.03.2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

YouTube player