स्वच्छ अमृत महोत्सव

आज दिनांक 30 सितंबर 2022 को महाविद्यालय में स्वच्छता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने कक्षा प्रभारी के निर्देशानुसार कक्षा को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा किया गया तथा नोटिस बोर्ड सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें भाग लेकर सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए।

उक्त प्रतियोगिता में कक्ष क्रमांक 10 को प्रथम स्थान दिया गया जिसमें बीसीए प्रथम वर्ष एवं बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने सहभागिता प्रदान की उक्त कक्षा के कक्षा प्रभारी मोहम्मद अफरोज अंसारी एवं सुश्री सिमरन ठाकुर तथा इसी कड़ी में कक्ष क्रमांक 12 को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया जिसमें बीसीए एवं पीजीडीसीए के छात्र छात्राओं ने सहभागिता प्रदान की इस कक्षा के कक्षा प्रभारी श्री संदीप डे हैं इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के सलाहकार श्री राहुल जैन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य रितेश वर्मा रहे। परिणाम की घोषणा महाविद्यालय के उप प्राचार्य श्री बिनय अम्बस्ट ने किया।

जिसकी कुछ झलकियां इस प्रकार है।