
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर से सम्बद्ध ऐसे महाविद्यालय /अध्ययनशाला जिनमें सेमेस्टर पाठ्यक्रम संचालित है उनमें अध्ययनरत सत्र 2021-22 (मई-जून) सी.बी.सी. एस. प्रणाली के एम.ए./ एम.एससी. / एम. कॉम / एम.एससी. (गृह विज्ञान ) / एम.एस.डब्ल्यू. /आचार्य साहित्यम नव्य व्याकरणम द्वितीय / चतुर्थ सेमेस्टर नियमित / ए.टी.के.टी./ भूतपूर्व एवं एल- एल. बी. / बी. फार्मा द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम नियमित / ए.टी.के.टी. / भूतपूर्व साथ ही एम.ए. / एम.एससी. / एम.कॉम / एम.एससी. ( गृह विज्ञान ) / एम.एस.डब्ल्यू. / आचार्य साहित्यम नव्य व्याकरणम प्रथम / तृतीय सेमेस्टर (बैकलॉग), एल- एल. बी. / बी. फार्मा प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर (बैकलॉग) परीक्षार्थियों हेतु विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षायें ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड से दिनांक 28 जून 2022 से प्रारंभ की जा रही है।
परीक्षार्थियों द्वारा हस्तलिखित उत्तरपुस्तिकायें अपने संबंधित महाविद्यालय में नीचे लिखे तिथि अनुसार जमा करना अनिवार्य होगा।
कक्षा विषयवार विस्तृत समय-सारणी है –


