
विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सीबीसीएस पाठ्यक्रमों की द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं संचालित की जाने वाली है । आप सभी महाविद्यालय से No-Dues करा कर, प्रवेश पत्र(दो कॉपी) में प्राचार्य से हस्ताक्षर करवा कर प्रैक्टिकल कॉपी और प्रैक्टिकल का प्रश्न पत्र (केवल एम.एससी. बॉटनी/जूलॉजी/कंप्यूटर विज्ञान/सुचना प्रौद्योगिकी के लिए) महाविद्यालय से 25 और 27 जून 2022 प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र 25 जून से विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थी अपना डिजर्टेशन/प्रोजेक्ट और द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थी अपने सोशल आउटरीच प्रोजेक्ट का दो कॉपी लेकर परीक्षा के दिन महाविद्यालय आएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए समय सारिणी में दिए गए आतंरिक परीक्षक (Internal Examiner) से संपर्क करें।
