CBCS PRACTICAL EXAM 2022

विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सीबीसीएस पाठ्यक्रमों की द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं संचालित की जाने वाली है । आप सभी महाविद्यालय से No-Dues करा कर, प्रवेश पत्र(दो कॉपी) में प्राचार्य से हस्ताक्षर करवा कर प्रैक्टिकल कॉपी और प्रैक्टिकल का प्रश्न पत्र (केवल एम.एससी. बॉटनी/जूलॉजी/कंप्यूटर विज्ञान/सुचना प्रौद्योगिकी के लिए) महाविद्यालय से 25 और 27 जून 2022 प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र 25 जून से विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थी अपना डिजर्टेशन/प्रोजेक्ट और द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थी अपने सोशल आउटरीच प्रोजेक्ट का दो कॉपी लेकर परीक्षा के दिन महाविद्यालय आएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए समय सारिणी में दिए गए आतंरिक परीक्षक (Internal Examiner) से संपर्क करें।