CGBSE 12TH RESULT

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 14.05.2022 को दोपहर 12.00 बजे मंडल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in एवं https://results.cg.nic.in पर जारी किया जायेगा | उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर की ओर से अग्रिम बधाई और हार्दिक शुभकामनायें। बारहवीं के बाद हमारे कॉलेज में आप सत्र 2022 -23 में किसी में कोर्स में एडवांस्ड++ मोड पर एडमिशन लें और अपने कैरियर को सही दिशा दें।

आप सब बारहवीं के बाद हमारे कॉलेज से कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स DCA कर सकते है। साथ ही साथ अगर आप तीन वर्षीय डिग्री कोर्स करना चाहते है तो आप BCA, BBA, BCOM, BCOM COMPUTER APPLICATION, B.SC. BIO, B.SC. MATHEMATICS, B.SC. COMPUTER SCIENCE, BA और BA COMPUTER कर सकते है।

आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे वेबसाइट www.krtc.co.in को देख सकते है, हमे krtechnical08@gmail.com पर ईमेल कर सकते है, हमें इन मोबाइल नंबर पर कॉल या व्हाट्सप्प कर सकते है 7354069990, 8305228042,9926513170,9826612781 या हमारे फेसबुक पेज www.fb.com/KRTechnicalCollegeAmbikapur/ को विजिट कर सकते है।

रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :

Loading