
परिक्षेत्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) 2024-25 शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आयोजित हुआ, जिसमें हमारे महाविद्यालय से पुरुष/महिला वर्ग की टीम स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री रजत सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शामिल हुआ और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें महाविद्यालय ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय से पुरूष वर्ग में ऋषभ मानिकपुरी, विकास ठाकुर,रघुपाल सिंह, आदित्य कुमार सिंह एवं महिला वर्ग में दिव्या कृति जायसवाल शामिल हुए। राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय से बीसीए प्रथम वर्ष से ऋषभ मानिकपुरी का चयन हुआ।
महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन व प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामना प्रेषित की है।




