महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के छात्र-छात्राओं को बूढ़ा आमा (बतौली) का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान एक ओर जहां छात्र – छात्राओं ने वहां के प्राकृतिक वातावरण को करीब से देखा वहीं दूसरे ओर वहां पर्यटन की और अधिक संभावनाओं पर अपने प्राध्यापको के निर्देशन में विचार किया। छात्र – छात्राओं ने महसूस किया की ग्रामीणों द्वारा बनाया गया वहां मौजूद अस्थाई लकड़ी का पूल कमजोर है और बारिश के मौसम में किसी काम का नहीं रहता है, जिसके जगह पर एक मजबूत स्थाई पुल की क्षेत्र में नितांत आवश्यकता है।
छात्र – छात्राओं ने क्षेत्र की जैव विविधता का भी अध्ययन किया और यह जानने का प्रयास किया की नदी और पहाड़ों के बीच किस प्रकार का बदलाव हो रहा है। इस भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा वहां सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसके अंतर्गत नव वर्ष के उपलक्ष्य में यहां पिकनिक मनाने आए हुए पर्यटकों के द्वारा की गई गंदगी को छात्र-छात्राओं ने एक स्थान पर एकत्र करके स्वच्छता का संदेश दिया।
इस भ्रमण में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग विभागाध्यक्ष श्री सूरज मिश्रा, सहायक प्राध्यापक सुश्री करिश्मा यादव, सुश्री देबोश्री भट्टाचार्य और सुश्री रितिका गुप्ता मौजूद थे।
इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –