जीवन सायकल की सवारी करने जैसा है, अपना संतुलन बनाये रखने के लिए आपको चलते रहना चाहिए। महाविद्यालय परिवार की ओर से विश्व सायकल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। सायकल चलाइये स्वस्थ रहिये और पर्यावरण सन्तुलित रखिये।
🅰🅳🅼🅸🆂🆂🅸🅾🅽 2023-24:
ग्रेजुएशन के बाद हमारे महाविद्यालय में प्रवेश लेकर आप उच्च शिक्षा के मार्ग में और एक कदम आगे बढ़ाये और अपने कैरियर निर्माण में आगे बढ़ें । सत्र 2023-24 में हमारे महाविद्यालय में इन कोर्स में प्रवेश हेतु जानकारी के लिए 8435061866, 9926020334 और 9926513170 पर हमारे कैरियर सलाहकार से बात करें या महाविद्यालय में आकर मिलें।
एक-एक चित्र को देखते हुए अंतिम तक जाएं और देखें कि पेड़ क्यों जरुरी हैं।![]()
🇪🇨🇴-🇨🇱🇺🇧
KR TECHNICAL COLLEGE AMBIKAPUR
वॉक-इन-इंटरव्यू:![]()
महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राएं और महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र-छात्राएं(Alumni) इसमें शामिल होने के लिए महाविद्यालय में अपना पंजीयन कराएं या कैरियर और प्लेसमेंट अधिकारी श्री वेद प्रकाश से 9926020334 पर बात करके ऑनलाइन पंजीयन के लिए लिंक प्राप्त करें।![]()
कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल
केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर
आज नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता दर्ज की। ![]()
महाविद्यालय की छात्रा शारदा दिवाकर ने एकल नृत्य में प्रथम स्थान, पायल द्विवेदी ने एकल नृत्य में द्वितीय स्थान, आशुतोष उपाध्याय ने मोबाइल फोटोग्राफी में द्वितीय स्थान और चंचल भगत ने पेंटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही छात्रा सृष्टि पांडे ने भाषण प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।![]()
प्रतिगोगिता में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनितेश गुप्त, जंतु विज्ञान विभाग की विभागप्रमुख सुश्री दीपशिखा अंबस्ट और वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री देबोश्री भट्टाचार्य भी छात्रों की हौसलाअफजाई करने के लिए उपस्थित थे। इस उपलक्ष्य पर श्री विनितेश गुप्त को कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका अदा करने पर सम्मानित भी किया गया।![]()
महाविद्यालय की डायरेक्टर रीनू जैन, प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा, सभी विभागप्रमुखों, सहायक प्राध्यापको एवं कार्यालयीन कर्मचारियों ने सभी प्रतिभागी छात्रों और विजेताओं को बधाई देने के साथ - साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
🅰🅳🅼🅸🆂🆂🅸🅾🅽 2023-24: ![]()
बारहवीं के बाद हमारे महाविद्यालय में प्रवेश लेकर आप उच्च शिक्षा के मार्ग में अपना सुनहरा कदम बढ़ा सकते है और अपने कैरियर निर्माण में आगे बढ़ सकते है। सत्र 2023-24 में हमारे महाविद्यालय में प्रवेश हेतु जानकारी के लिए 8435061866, 9926020334 और 9926513170 पर हमारे कैरियर सलाहकार से बात करें या महाविद्यालय में आकर मिलें।
आप सभी को महाविद्यालय परिवार की ओर से 'अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, बच्चों को संस्कारित करते हुए उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही उनके अधिकारों की रक्षा हेतु संकल्पित हों क्योंकि बच्चों के सर्वांगीण उन्नयन से ही सभ्य समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा।
तंबाकू का सेवन मानव जीवन के लिए अत्यंत हानिकारक है। आइए, आज 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' पर तंबाकू मुक्त, एक स्वस्थ-समर्थ समाज के निर्माण हेतु अपना अमूल्य योगदान देने के लिए संकल्पित हों।
समाज एवं राष्ट्र के सजग प्रहरी के रूप में अपना योगदान दे रहे सभी पत्रकार साथियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आज अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस के अवसर पर पर्वतों के संरक्षण के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लें। अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस की आप सभी को महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
विश्वविद्यालयीन अधिसूचना क्रमांक 629 / परीक्षा / ई-02/2023 दिनांक 10.05.2023 के अनुक्रम में सत्र जून 2023 के समस्त महाविद्यालयों / अध्ययन शाला के स्नातक/ स्नातकोत्तर / आचार्य साहित्य /नव्यव्याकरण / एल एल.एम (सेमेस्टर पद्धति सी.बी.सी.एस. प्रणाली) के प्रथम, तृतीय बैकलॉग एवं द्वितीय, चतुर्थ नियमित / बैकलॉग तथा एल एल.बी. / बी. फार्मा / प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम बैकलॉग तथा द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम एवं अष्ठम नियमित / बैकलॉग के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन पद्धति से विश्वविद्यालय के वेबसाइट- www.sggcg.in के माध्यम से परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि में हुई वृद्धि
Congratulations!!
SWATI KUJUR
M.Sc. IN ZOOLOGY (THIRD SEMESTER)
scored 75.16% marks and got first position in the college!!![]()
Diligent work has paid off! You worked so hard the entire semester and you figured out how to get a high score.![]()
Congratulations!! SWATI
Congratulations!!
ASTHA PATHAK
M.Sc. IN ZOOLOGY (FIRST SEMESTER)
scored 80.83% marks and got first position in the college!!![]()
Your high scores in your exams demonstrate that you had put perseverance and hard work into your investigations. Keep doing awesome pointing high.![]()
Congratulations!! ASTHA
महाविद्यालय परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता हैं कि वो लापता बच्चों को सुरक्षित रखें और उन्हें जल्द से जल्द अपने परिवार से मिला दें। आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस की शुभकामनाएं!
2023 में बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र हमारे महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस पांच दिन के निःशुल्क स्किल बूस्टर कैंप में शामिल होकर अपने कौशल और व्यक्तित्व का विकास करें साथ ही इस कैंप में अपने कैरियर से संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करके अपने कैरियर को एक नई दिशा दें। स्थान सीमित है..... देर ना करें। दिए गए गूगल फॉर्म में अपना फ्री पंजीयन कराएं👇![]()
forms.gle/kn4DPtcJTR27jzTc8![]()
इस फॉर्म को भरने के बाद अनिवार्य रूप से फॉर्म में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलें। हम आपका इंतज़ार कर रहे है!
KR Technical College,Ambikapur Chhattisgarh
tel:+917774359587
“You can’t go back and change the beginning, but you can start where you are and change the ending.”
राष्ट्रमंडल दिवस विश्व के कई देशों के द्वारा साथ मिलकर हर वर्ष 24 मई को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का कारण इंसानियत और मानवता को बढ़ावा देना है। सभी को महाविद्यालय परिवार की ओर से राष्ट्रमंडल दिवस की शुभकामनाएँ।
Congratulations!!
PRIYANKA YADAV
M.Sc. IN BOTANY (FIRST SEMESTER)
scored 69.00% marks and got first position in the college!!![]()
Your this exam may not be one of the biggest exams of life. But yes your these grades will help you a lot in continuing your hard work to be successful soon!. Proud of you!![]()
Congratulations!! PRIYANKA
Congratulations!!
KAVITA NAGESH
M.Sc. IN MATHEMATICS (THIRD SEMESTER)
scored 61.40% marks and got first position in the college!!![]()
The fact you have topped in your exams is not a big thing for us. We already knew that a student like you is always destined to be successful in life.![]()
Congratulations!! KAVITA
Congratulations!!
REENA PORTE
M.Sc. IN INFORMATION TECHNOLOGY (THIRD SEMESTER)
scored 63.33% marks and got first position in the college!!![]()
You have made yourself and your parents proud of you. Many many congratulations to you..![]()
Congratulations!! REENA
Congratulations!!
SUSHMA TOPPO
M.Sc. IN BOTANY (THIRD SEMESTER)
scored 77.33% marks and got first position in the college!!![]()
Exams may come and go but your hard work, dedication are the qualities that always stay with you and motivate you. Congratulations to your big success.![]()
Congratulations!! SUSHMA
विश्व भर में कछुओं की घटती संख्या को देखते हुए इनका संरक्षण अत्यंत जरूरी है। विश्व कछुआ दिवस की आप सभी को महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
आज महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस और आईटी विभाग के द्वितीय सेमस्टर के छात्रों के द्वारा एमएससी आईटी और एमएससी कंप्यूटर साइंस के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की डायरेक्टर रीनू जैन, प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा, विभागाध्यक्ष अफरोज अंसारी और वेदप्रकाश के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस दौरान आईटी विभाग के सहायक प्राध्यापक फैज़ुल हुडा और अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे। ![]()
महाविद्यालय की डायरेक्टर रीनू जैन ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की विदाई समारोह विद्यार्थियों के लिए एक भावुक पल होता है। अब आपको आगे भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है तथा अपने महाविद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने और महाविद्यालय के द्वारा इसके लिए किसी भी प्रकार की मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा की एमएससी के विद्यार्थी इसी कॉलेज में रिसर्च में भी अपना भविष्य बना सकते हैं, महाविद्यालय कंप्यूटर साइंस के लिए रिसर्च सेंटर भी है। ![]()
कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष अफरोज अंसारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में मेहनत के साथ-साथ अनुशासन का बड़ा ही महत्व है। आप जहां भी रहे इन दोनों के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को बेहतर बना सकते हैं । इस हेतु उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं सहित यह भी कहा कि जब भी आपको हमारी या महाविद्यालय की जरूरत पड़ी तो हम आपके मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। आईटी विभाग के विभागप्रमुख वेद प्रकाश ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनको आत्मप्रेरित किया । उन्होंने बच्चों को समय का उचित सदुपयोग करने के प्रति प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पर्यावरण का हर एक कण दूसरे का पूरक है। इसकी विविधता में ही इसकी सुंदरता एवं संरक्षण समाहित है। आइये, आज हम मिलकर पर्यावरण की रक्षा एवं जैव विविधता के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लें। आप सभी को महाविद्यालय परिवार की ओर से विश्व जैव विविधता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
𝗕𝗕𝗔:
𝟯 𝗬𝗲𝗮𝗿𝘀 𝗗𝗲𝗴𝗿𝗲𝗲 𝗖𝗼𝘂𝗿𝘀𝗲 𝗮𝗳𝘁𝗲𝗿 𝟭𝟮𝘁𝗵![]()
Bachelor of Business Administration(BBA) at KR Technical College (KRTC) is a three-year full-time degree program affiliated to Sant Gahira Guru Viswavidyalaya, Sarguja, Ambikapur. ![]()
This is designed and structured to provide young minds with an intellectually stimulating learning environment. The program is designed to give students a basic understanding of the management concepts and an understanding of international business.![]()
The objective of this program at KRTC is to produce excellent professionals who can translate theory into practice, and are capable of identifying and solving management problems at a local and global level. The approach towards teaching is more practical where knowledge is imparted for practical applications in the corporate world.![]()
This program now with Tally Certification powered by TEPL.
आज अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर चाय बागानों में काम करने वाले देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों तथा आप सभी चाय प्रेमियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।![]()
आज हो जाए....एक कप चाय☕
महाविद्यालय में सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत अध्ययन करने वाले एम.एससी. (बॉटनी), एम.एससी. (जूलॉजी) और एम.एससी (गणित) के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को आज उनके जूनियर एवं महाविद्यालय परिवार की ओर से फेयरवेल(विदाई) दिया गया। सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत अंतिम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं हेतु अंतिम परीक्षा जल्द ही संभावित है, अतः उनके उज्जवल भविष्य हेतु महाविद्यालय परिवार द्वारा इस आयोजन के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम में शासी निकाय के अध्यक्ष श्री कांत दुबे, सलाहकार श्री राहुल जैन, डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा, सभी विभागों के विभागप्रमुख, सभी विभागों के सहायक प्राध्यापक और कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे। ![]()
महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष श्री कांत दुबे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आपका कॉलेज आपके सर्वांगीण विकास के लिए दिन प्रतिदिन मेहनत कर रहा है और इसका झलक मुझे शहर में हर किसी से मिलते रहता है। आप अपने सुनहरे कैरियर में आगे बढ़ते हुए अच्छे मुकाम को हासिल करें, मेरी ओर से यही शुभकामना है। ![]()
महाविद्यालय के सलाहकार श्री राहुल जैन ने छात्र-छात्राओं को कहा की छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है, आप सभी अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार आवेदन करें और परीक्षा में भाग लेकर अपना कैरियर बनाएं।![]()
आज के इस आयोजन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन ने कहा कि आप जहां भी रहे अपने जिम्मेदारी को ना भूलते हुए कर्तव्य परायणता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें एवं ऐसा मुकाम हासिल करें कि आप पर महाविद्यालय परिवार को गर्व हो। उन्होंने आगामी परीक्षा हेतु सभी को शुभकामनायें भी दिया। उन्होंने कहा की आपका 5 वर्षों तक का यह सफर अब समापन की ओर है और जिस तरह से आपने अपने 5 वर्ष यहां खुशी-खुशी बिताए हैं, जीवन के हर मोड़ पर आप ऐसे ही खुश रहें। इस हेतु उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं भी प्रेषित किया । ![]()
प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में मेहनत के साथ-साथ अनुशासन का बड़ा ही महत्व है। आप जहां भी रहे इन दोनों के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को बेहतर बना सकते हैं । इस हेतु उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं सहित यह भी कहा कि जब भी आपको हमारी या महाविद्यालय की जरूरत पड़ी तो हम आपके मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भावी जीवन हेतु शुभकामना देते हुए परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने एक कहानी के माध्यम से छात्रों को आलसीपन से दूर रहने और जो जीवन में जो मिला है उसमे खुश रहने की प्रेरणा दी।![]()
कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष अफ़रोज़ अंसारी ने उनको संबोधित करते हुए कहा कि आगे आने वाले जीवन में आपको बहुत सारे कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, ऐसी स्थिति में आपको अडिग होकर कठिनाइयों का सामना करना है ना कि उनसे घबराना है, उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व हो, परिवार का दायित्व हो या फिर दफ्तर का सभी जगह पर छोटी मोटी समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं, जिसका समाधान हमें स्वयं खुशी-खुशी करना है। उन्होंने महाविद्यालय में इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को इग्नू से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।![]()
कार्यक्रम का संचालन सुश्री अल्का रानी तिर्की और सुश्री प्रिया पांडेय ने किया। कार्यक्रम में सुश्री स्वाति सोनी, श्री अजय सोनी और श्री सूरज कार्की ने अपने अनुभव साझा किए।
महाविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तैयारियों में एक कदम आगे बढ़ते हुए महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के दूर शिक्षा स्टाफ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) अनुमोदित छः दिवसीय अल्पकालिक व्यावसायिक विकास कार्यक्रम “NEP 2020 & Higher Education: Recognition of Prior Learning (RPL), Academic Bank of Credits (ABC) & Credit Transfer” में भाग लिया और 'A' ग्रेड प्राप्त किया।![]()
महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
RRR थीम सॉन्ग कॉन्टेस्ट:![]()
सामान्य घरेलू सामानों का पुन: उपयोग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। इस आदत से प्रेरणा लेते हुए, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का अभियान - 'मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर' कचरा प्रबंधन के RRR- रिड्यूस, रियूज और रीसायकल को सभी देशवासियों की आदत में शामिल करने हेतु शुरू किया गया है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य शहरों को 'रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल केंद्र, वन-स्टॉप कलेक्शन सेंटर स्थापित करने के लिए नागरिकों को कपड़े, जूते, पुरानी किताबें, खिलौने और इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक का पुन: उपयोग करने के लिए योगदान देना है।![]()
माईगव, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के सहयोग से अपने प्लेटफॉर्म पर एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य थीम गीत द्वारा नागरिकों की रचनात्मकता का पता लगाना है। और उन्हें कचरा मुक्त शहरों के लिए जनभागीदारी में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।![]()
गाने में (RRR थीम) निम्नलिखित होगा:![]()
RRR (रिड्यूस, रियूज, रिसायकल) आदत को बढ़ावा दें।![]()
RRR के लाभों पर प्रकाश डालें (जब हम RRR का अभ्यास करते हैं, तो हम अपने शहरों को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने में योगदान करते हैं, जिसमें हमारे पर्यावरण की भलाई में योगदान भी शामिल है)।![]()
हमारे शहरों में RRR केंद्रों का सक्रिय उपयोग करें (ऐसा करने से, हम नैतिक, कानूनी, संगठित और उद्देश्यपूर्ण तरीके से पुनर्चक्रण को बढ़ावा देंगे)।![]()
दूसरों को RRR का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करें और इसे अपना Meri LiFE मिशन बनाएं।![]()
जनभागीदारी द्वारा RRR को प्रोत्साहन दें।![]()
प्रतिभागियों को अपनी गीत में अधिक महत्वपूर्ण परिणामों को एकीकृत करना चाहिए कि कैसे रिड्यूस, रियूज, रिसायकल का इस्तेमाल करके हम अपने शहरों को कचरा-मुक्त (कचरा-मुक्त शहर) बनाने में मदद कर सकते है।![]()
दिशानिर्देश:![]()
गीत के बोल/ऑडियो ट्रैक/गीत मूल होने चाहिए।![]()
यह भाषा में सरल और सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त होना चाहिए।![]()
प्रतियोगिता का मुख्य जोर RRR (Reduce, Reuse, Recycle) की थीम पर होना चाहिए।![]()
रचना मुख्य रूप से हिंदी में होनी चाहिए। हालाँकि, आप स्वयं को अंग्रेजी या किसी क्षेत्रीय भाषा में भी व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ हिंदी अनुवाद/डब संस्करण होना चाहिए।![]()
प्रतिभागियों को गायन के दौरान एक ऑडियो रिकॉर्ड करना होगा और यूट्यूब (अनलिस्टेड लिंक), गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स इत्यादि के माध्यम से अपनी प्रविष्टि जमा करनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लिंक तक पहुंचा जा सके। यदि प्रवेश प्रदान नहीं किया जाएगा तो प्रवेश स्वत: ही अयोग्यता का कारण बनेगा।![]()
प्रति व्यक्ति केवल एक प्रविष्टि की अनुमति है।![]()
समयसीमाः![]()
प्रारंभ तिथि 17 मई 2023
अंतिम तिथि 18 जून 2023![]()
नोट: ![]()
भागीदारी 18 जून 2023 की शाम 5 बजे तक खुली है। साथ ही, उपर्युक्त समयसीमा को अपडेट किया जा सकता है। प्रतिभागियों को सभी अपडेट के लिए सामग्री की नियमित जांच करने की आवश्यकता है।![]()
पुरस्कार:![]()
सर्वश्रेष्ठ 3 प्रविष्टियों को प्रत्येक 51,000/- रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।![]()
सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को RRR थीम गीत के रूप में अपनाया जाएगा।![]()
नियम और शर्तें:![]()
यह प्रतियोगिता माईगव के सहयोग से आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा आयोजित की जा रही है।![]()
चयनित रचनाओं का उपयोग RRR और कचरा मुक्त शहरों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।![]()
रचना मुख्य रूप से हिंदी में होनी चाहिए। हालाँकि, आप स्वयं को अंग्रेजी या किसी क्षेत्रीय भाषा में भी व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ हिंदी अनुवाद/डब संस्करण होना चाहिए।![]()
प्रतिभागी और प्रोफ़ाइल स्वामी एक ही होने चाहिए। बेमेल पाएं जाने पर अयोग्य माने जाएंगे।![]()
प्रविष्टि में किसी भी तरह से उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए।![]()
प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी माईगव प्रोफ़ाइल सटीक और अपडेटेड है क्योंकि इस प्रोफ़ाइल का उपयोग आगे संचार के लिए किया जाएगा। इसमें नाम, फोटो, पूरा डाक पता, ईमेल आईडी और फोन नंबर, राज्य जैसे विवरण शामिल हैं। अधूरी प्रोफाइल वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।![]()
एक बार प्रतियोगिता के लिए प्रस्तुत करने के बाद, कॉपीराइट केवल आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के पास होगा।![]()
प्रविष्टि में किसी भी तरह से उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए।![]()
विजेताओं को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा किए गए किसी भी प्रचार में बिना अतिरिक्त मुआवजे के अपने नाम के उपयोग के लिए अपनी सहमति साझा करनी होगी।![]()
परिणाम MyGov ब्लॉग प्लेटफॉर्म (blog.mygov.in) पर MOHUA द्वारा घोषित किया जाएगा।![]()
विजेताओं के रूप में चयनित नहीं होने वाली प्रविष्टियों की प्रतिभागियों को कोई सूचना नहीं दी जाएगी।
सभी प्रविष्टियों को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा रचनात्मकता, मौलिकता और संरचना के आधार पर आंका जाएगा।![]()
आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय किसी भी प्रविष्टि को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है, जो उसे उपयुक्त या उपयुक्त नहीं लगता है या जो ऊपर सूचीबद्ध शर्तों में से किसी के अनुरूप नहीं है।![]()
सभी विवाद/कानूनी शिकायतें केवल दिल्ली के अधिकार क्षेत्र के अधीन हैं। इस प्रयोजन के लिए किए गए व्यय का वहन पार्टियों द्वारा स्वयं किया जाएगा।![]()
आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय प्रतियोगिता और/या नियमों और शर्तों/तकनीकी मापदंडों/मूल्यांकन मानदंड को रद्द या संशोधित करने और किसी भी समय गतिविधि को वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है। इसके बारे में खुद को अपडेट रखने की पूरी जिम्मेदारी प्रतिभागियों की है।![]()
हालांकि, नियमों और शर्तों/तकनीकी मापदंडों/मूल्यांकन मानदंड में किसी भी तरह के बदलाव या प्रतियोगिता को रद्द करने को MyGov प्लेटफॉर्म पर अपडेट/पोस्ट किया जाएगा।![]()
प्रविष्टियां समापन तिथि तक और नियमों और शर्तों में निर्धारित तरीके से की जानी चाहिए। ऐसा करने में विफलता के परिणामस्वरूप अयोग्यता होगी।![]()
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और MyGov प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसी भी प्रतिभागी को होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति, हानि या चोट के लिए कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करते हैं, जिसमें किसी प्रतिभागी के जीतने या न जीतने के कारण भी शामिल है।![]()
प्रतियोगिता का लिंक:
innovateindia.mygov.in/rrr-theme-song-contest/
प्रकृति के संतुलन और खेती में मधुमक्खियां एक अहम भूमिका निभाती हैं। विश्व मधुमखी दिवस पर हम सभी कृषकों तथा मधुमखी पालन से जुड़े लोगों को इनके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आप सभी को महाविद्यालय परिवार की ओर से विश्व मधुमक्खी दिवस की हार्दिक बधाई!
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुरूप महाविद्यालय में संविदा नियुक्तियों हेतु आवेदन आमंत्रित है। आवेदन दिनांक 31 मई 2023 तक कार्यालयीन समय 5ः00 बजे तक डाक द्वारा या सीधे कार्यालय में जमा किये जा सकेंगे। साथ ही साथ आवेदन krtechnical08@gmail.com पर ई-मेल भी कर सकते है।
संग्रहालयों की विशेषता और महत्व को उजागर करने के लिए हर साल 18 मई को अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है। हमारे संग्रहालयों का लक्ष्य देश की सामाजिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा कलात्मक गूढ़ताओं की पर्ते विश्वपटल पर रखना है। आप सभी को महाविद्यालय परिवार की ओर से अंतर्राष्टीय संग्रहालय दिवस की हार्दिक बधाई!
The Indira Gandhi National Open University began a fresh admission cycle for undergraduate, postgraduate and other programmes for the 2023-24 academic year. The last date to apply for the various programmes at Indira Gandhi National Open University (IGNOU) is June 30.![]()
KR TECHNICAL COLLEGE AMBIKAPUR offered 16 different programs through their study centre.![]()
Admission Portal:![]()
ignouadmission.samarth.edu.in/
UGCNET NOTIFICATION:![]()
National Testing Agency (NTA) released UGC NET notification 2023 on May 10, 2023. Along with the notification, the application form has been released. Candidates can apply for the exam till May 31. The last date of fee payment is June 1, 2023. The June UGC NET exam will be carried out between June 13 and June 22, 2023. ![]()
Link to Apply:
ugcnet.nta.nic.in/
आज महाविद्यालय में एमएससी कंप्यूटर साइंस और आईटी के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के आईटी इन्क्यूबेशन सेंटर के अंतर्गत एक स्किल ओरिएंटेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ![]()
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने छात्रों को महाविद्यालय में संचालित आईटी इन्क्यूबेशन सेंटर के बारे में विस्तार से समझाया और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को बताया की महाविद्यालय के आईटी इन्क्यूबेशन में छत्तीसगढ़ के हर छोटे-बड़े नियोक्ता और बेरोजगार लोगो को आपस में कनेक्ट करने के लिए एक पोर्टल बनाया जाना है जिसमें किसी भी क्षेत्र में स्किल्ल्ड बेरोजगारों को उनके नियोक्ताओं से कनेक्ट किया जायेगा और उन्हें उनके ही क्षेत्र के आसपास रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा जिससे स्किल्ल्ड बेरोजगारों को रोजगार के लिए अपने गांव या शहर से पलायन ना करने पड़ें। कार्यक्रम में आगे महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्रों को बताया की चाहें कोई रसोईया हों या एक मोटर मैकेनिक,एक कंप्यूटर ऑपरेटर हों या एक पेंटर अब सबको इस पोर्टल से आसानी से जॉब मिल सकेगा। ![]()
कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस पोर्टल को बनाने और अधिक से अधिक नियोक्ता और स्किल्ल्ड बेरोजगारों को इससे जोड़ने के लिए महाविद्यालय के एमएससी कंप्यूटर साइंस और आईटी के छात्रों को इस प्रोजेक्ट से जोड़कर महाविद्यालय के आईटी इन्क्यूबेशन सेंटर में उनको ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी और महाविद्यालय से ही छात्र इस पोर्टल का संचालन कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने छात्रों के मन में उठने वाले सभी प्रश्नो के जवाब भी दिए। ![]()
इस कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभागप्रमुख अफरोज अंसारी, आईटी विभाग के विभागप्रमुख वेद प्रकाश पटेल, आईटी विभाग के सहायक प्राध्यापक फैजुल हुडा और छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।
ICT Seminar via PowerPoint Presentation by M.Sc.CS II, IV and M.Sc.IT II, IV on the topic "Operating System and Network Security" under the supervision of their Department Head Mr.Afroj Ansari and Mr.Ved Prakash Patel in the presence of Principal Dr.Ritesh Verma.
आज सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से दूर-दराज के हर व्यक्ति तक महत्वपूर्ण सूचनाओं और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बहुत ही अल्प समय में पहुंच रही है जिससे उनका जीवन सहज, सरल और सुगम बन रहा है।आप सभी को महाविद्यालय परिवार की ओर से विश्व दूर संचार दिवस की हार्दिक बधाई!
आइए, आज 'राष्ट्रीय डेंगू दिवस' पर हम सभी डेंगू के संक्रमण व उपचार के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक करने के लिए संकल्पित हों। इससे बचाव हेतु स्वच्छता परम आवश्यक है, अतः आसपास का परिवेश स्वच्छ हो, यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
For inquiry regarding admission call or WhatsApp to 099265 13170
ICT Seminar via PowerPoint Presentation by M.Sc.Zoology II students on the topic "Principal of Gene Manipulation" and M.Sc.Zoology IV Semester Students on the topic "Biology of Parasitism" under the supervision of their Department Head Ms. Deepshikha Ambastha.
ICT Seminar via PowerPoint Presentation by M.Sc.Chemistry II students on the topic "Theory and Applications of Spectroscopy" under the supervision of their Department Head Ms.Asha Muni Das.
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अल्पायु में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद सुखदेव थापर जी की जयंती पर उन्हें महाविद्यालय परिवार कोटि-कोटि नमन करता है।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुछ इस अंदाज में आज प्रदर्शित किया मां के प्रति अपना प्रेम!
'माँ' एक ऐसा शब्द है जिसे किसी परिचय की आवश्यता नहीं है। वात्सल्य, धैर्य, त्याग और ममता की प्रतिमूर्ति सभी माताओं को महाविद्यालय परिवार की ओर से अन्तरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।![]()
आइए आज के दिन उस निस्वार्थ प्रेम और वात्सल्य की सराहना करें और उसका सम्मान करें जो हमारी माँ ने हमें हर क्षण दिया है। याद रखें, माँ का प्रेम असीमित, अद्वितीय, अपरिमित, अतुलनीय और अमूल्य होता है।
हमारे महाविद्यालय और प्रेरणा आईटीआई अंबिकापुर के बीच किए गए एमओयू के तहत प्रेरणा आईटीआई में "जावा प्रोग्रामिंग" पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। ![]()
इस वर्कशॉप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने प्रेरणा आईटीआई में पढ़ रहे COPA के छात्र - छात्राओ को जावा प्रोग्रामिंग के बारीकियों और प्रोग्रामिंग के विभिन्न आयामों के प्रायोगिक एप्रोच से सबको अवगत कराया। उन्होंने सबको संबोधित करते हुए कहा कि कंप्यूटर के इस युग में कुछ भी नया सीखना, अपना ज्ञान बढ़ाना अब आसान हो गया है बस जरूरत है एक सही शुरुवात की।![]()
छात्रों ने इस वर्कशॉप में जेडीके और जेआरई का इंस्टालेशन, पाथ सेटिंग, प्रोग्राम राइटिंग और एक्जिक्यूशन से संबंधित जानकारियां प्राप्त की और कंप्यूटर लैब में उसका प्रैक्टिकल भी किया। इसके साथ ही जावा प्रोग्रामिंग के विभिन्न घटकों जैसे कंडीशनल स्टेटमेंट, लूपिंग स्टेटमेंट इत्यादि को भी प्रोग्राम की मदद से सीखने का प्रयास किया।![]()
इस वर्कशॉप को सफल बनाने में प्रेरणा आईटीआई के ट्रेनिंग ऑफिसर श्री दुर्गेश कुमार और केआर टेक्निकल कॉलेज के एमएससी आईटी के छात्र अतुल कुमार वर्मा का विशेष योगदान रहा।
आप सभी को महाविद्यालय परिवार की ओर से विश्व प्रवासी पक्षी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
ICT Seminar via PowerPoint Presentation by M.Sc.Chemistry II students on the topic "Organic Chemistry" under the supervision of their Department Head Ms.Asha Muni Das.
ICT Seminar via PowerPoint Presentation by M.Sc.Zoology II students on the topic "Genetics and Cytogenetics" and M.Sc.Zoology IV Semester Students on the topic "Animal Behaviour" under the supervision of their Department Head Ms. Deepshikha Ambastha.