Independence Day 2024

महाविद्यालय में आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, भाषण, गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा, नैक और आईक्यूएसी समन्वय मोहम्मद अफरोज अंसारी, सभी विभागों के विभाग प्रमुख, सहायक प्राध्यापक, कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी की उपस्थिति में महाविद्यालय प्रांगण में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन के द्वारा विधि विधान से पूजन कर ध्वजारोहण किया गया।

इसके पश्चात् महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन ने सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि शौर्य, पराक्रम, तेज, साहस और वीरता के बल पर हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों और महापुरुषों ने इस देश को गुलामी की दासता से मुक्त कराया है। हम सभी का यह दायित्व है कि हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान को मन मस्तिष्क में संभाल कर रखें। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी चीज है नैतिक शिक्षा, यही हमारे जीवन को आगे बढ़ाने का आधारभूत शक्ति है। हमें गलत चीजों का सदैव परित्याग करना होगा। निराशा और हताशा को दूर कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना होगा। वृद्धि और विकास के काम को निरंतर करना होगा। तभी हम स्वयं का और देश का विकास कर सकते हैं। आगे उन्होंने नैतिकता का उदाहरण लंदन ओलंपिक के माध्यम से दिया। छात्र-छत्रओं को कहा कि आप एक नियम और मूल्य बनाइए और उसी के आधार पर जीवन भर चलिए। आप यह प्रतिज्ञा करें कि मैं जीवन भर गलत काम नहीं करूंगा। आपके साथ-साथ आपका परिवार और देश भी जुड़ा हुआ है। आपकी एक गलती का सजा परिवार, समाज और राष्ट्र को भुगतना पड़ता है। किसी भी काम को करने से पहले परिवार और दूसरे के हितों का ध्यान जरूर रखें।

इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि ये आजादी हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार है। हम सभी परिवार और समाज के साथ त्यौहार मनाते हैं तो बहुत खुशी मिलता है वैसा आज हमारा या राष्ट्रीय त्यौहार भी है जिसे हम सब मिल कर मना रहे हैं । 1947 के बाद हम सभी आजाद हो गए और खुली हवा में सांस ले रहे हैं और हर साल 15 अगस्त को एकत्रित होकर तिरंगा फहराते हैं और आजादी का जश्न मनाते हैं। आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं उसके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों वीर सपूतों और महापुरुषों ने अनेक कुर्बानियां दी हैं। बच्चों अब वह समय नहीं है कि देश के लिए हमें बंदूक लेकर लड़ाई करने जाना है। हम सबको एक योगी और जिम्मेदार नागरिक बनकर स्वयं आगे बढ़ाना है और देश को भी आगे बढ़ाना है। आगे उन्होंने बताया कि हम सभी को जाति-धर्म, वर्ग और समुदाय से ऊपर उठकर हिंदुस्तानी बनना होगा और हिंदुस्तान को आगे बढ़ना होगा। बिना विचारे किसी को अपशब्द नहीं कहना है। किसी भी धर्म पर टीका टिप्पणी न करें क्योंकि इस देश में सभी धर्म श्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा यदि मेहनत से शारीरिक श्रम करते हैं तो आप अपना पेट भर सकते हैँ लेकिन दिमाग से काम करते हैं तो अपने साथ-साथ परिवार का भी पेट भर सकते हैं। यदि आप दिमाग और श्रम से काम करवा सकते हैं तो दुनिया का पेट पाल सकते हैं। आगे उन्होंने अदानी और अंबानी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुये छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि अपने देश और क्षेत्र का विकास कर निरंतर आगे बढ़ते रहिए यही मेरी शुभकामनाएं हैं।

इसी क्रम में हिंदी के सहायक प्राध्यापक एवं मंच संचालक श्री विनितेश गुप्ता के द्वारा आजादी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये वर्तमान पीढ़ी को बलिदानियों के कर्तव्य परायणता से अवगत कराया गया एवं देश भक्ति का बोध कराया गया। इस दौरान उन्होंने स्वरचित ओज पूर्ण वीर रस का काव्य पाठ कर छात्र-छात्राओं में ओज का संचार किया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सहायक प्राध्यापक हिंदी श्री विनोद चौधरी ने बताया कि दो सौ वर्षों की गुलामी के बाद आज ही के दिन हमारा देश ब्रिटिश साम्राज्य की दास्तां से मुक्त हुआ था। इस दौरान उन्होंने तब से लेकर अब तक की कहानी को विस्तार से समझाया और आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले महापुरुषों, वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि हम सभी खुशनसीब हैं कि हमने आजाद भारत में जन्म लिया और दिन प्रतिदिन नए-नए आयाम हासिल कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने स्वरचित मौलिक कविता स्वतंत्रता का काव्य पाठ भी प्रस्तुत किया।

इसी क्रम में छात्र-छत्राओं ने भी अलग-अलग विद्या में अपनी प्रस्तुती दी जिसमें बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा नंदिनी के द्वारा भाषण और कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। अंजलि विश्वकर्मा बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया तथा बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं सुधा-तनु और साथी के द्वारा सामूहिक देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र विकास ठाकुर के द्वारा देशभक्ति भाषण और छात्रा नैना और उनके साथियों के द्वारा मेरा मुल्क मेरा देश गीत प्रस्तुत किया गया। बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र प्रियांशु के द्वारा देशभक्ति भाषण प्रस्तुत किया गया और अंत में बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र दुर्गेश पटेल के द्वारा व्याख्यान और काव्यपाठ प्रस्तुत किया गया।  अंततः मिष्ठान वितरण के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान सभी विभागों के विभाग प्रमुख, सहायक प्राध्यापकगण, कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –