महाविद्यालय के सभागार में आज आईक्यूएसी, स्टुडेंट युनियन और स्टुडेंट एसोसिएशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में दीक्षारंभ, शपथ ग्रहण और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के सम्मानीय कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह और विश्विद्यालय शिक्षण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आनंद कुमार थे।
आज के इस कार्यक्रम में शासी निकाय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा, आइक्यूएसी की समन्वयक सुश्री प्रज्ञा सिंह राजपूत, नैक समन्वयक मोहम्मद अफरोज अंसारी, स्टुडेंट युनियन के समन्वयक श्री संदीप डे, सभी विभागों के विभाग प्रमुख, सभी सहायक प्राध्यापक अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सभी की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के सामने पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्य गीत अरपा पैरी की धार का गायन किया गया। उसके बाद महाविद्यालय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन के द्वारा मुख्य अतिथि सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह का स्वागत श्रीफल और साल देकर किया गया। साथ ही डॉ. आनंद कुमार का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा के द्वारा श्रीफल और साल देकर किया गया।
अगली कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने आमंत्रित मुख्य अतिथि सरगुजा विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह का महाविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि हमारा महाविद्यालय सन् 2008 से संचालित है जो समय के साथ नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है। आज महाविद्यालय में 20 अलग अलग कोर्स है, 9 डिपार्टमेंट,1फेकल्टी और 33 क्लब है। उन्होंने बताया कि 2016-17 में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अजय गुप्ता को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है तथा 2022-23 में महाविद्यालय के छात्र संजू संजीव टोप्पो को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुका है साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनितेश गुप्त को बेस्ट राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी का सम्मान मिल चुका है। आगे उन्होंने पूरे महाविद्यालय की गतिविधियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि 30-31 अक्टूबर को नेक कि टीम विजिट करने आ रही है। कई मापदंडों के आधार पर महाविद्यालय का मूल्यांकन करेंगे और बच्चों के लिए कितना उपयोगी है ग्रेड के आधार पर बताएंगे। यह महाविद्यालय संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है और छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त है। इस महाविद्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।
आगे उन्होंने सभी चुने हुए छात्र पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराकर कार्य भार दिया जिसमें अध्यक्ष कामता साह, उपाध्यक्ष सोनल बारी, सचिव अनुष्का और सह सचिव दुर्गेश पटेल शामिल थे। साथ ही सभी कक्षाओं के कक्षा प्रतिनिधि का भी शपथ ग्रहण कराकर पदभार दिया गया।
इसके बाद सत्र 2022-23 में टॉप करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति के द्वारा मेडल और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अगली कड़ी में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि आजकल लड़कियां लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है और हर फील्ड में आगे बढ़ रही हैं। आपका जीवन है जैसा आप सोचेंगे वैसा जिएंगे। आप तय कर लीजिए की आपको क्या बनना है उसके लिए पूरी तरह से लग जाइए। अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे तभी आपको सफलता मिलेगी। आप सभी समाचार पत्र पढ़ने का आदत डालिए जिससे आप देश दुनिया की नई-नई जानकारियां प्राप्त कर आगे बढ़ सकते हैं। आज कल के प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आपको ज्ञान के साथ-साथ कौशल कला का भी विकास करना होगा। निरंतर महाविद्यालय आने का फायदा यह होता है कि आप पाठ्यक्रम से अलग कौशल को भी अपने शिक्षकों से सीख जाते हैं । जीवन में आगे बढ़ने के लिए संकल्प, सफलता और अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। आगे बढ़ने के लिए अपने अंदर का जुनून को बनाए रखना जरूरी है तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। हार नहीं मानने की जज्बा, समय की पाबंदी के साथ धैर्य का होना जरूरी है तभी आप सफलता प्राप्त कर जीवन की हर परिस्थितियों से लड़कर आगे बढ़ सकते हैं। मेरा यह भी मानना है कि 95% कड़ी मेहनत और 5% प्रतिभा आवश्यक है। जो मेहनत करेगा वही आगे बढ़ेगा। सपने देखना बहुत जरूरी है आगे बढ़ने के लिए, सपनों को हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम कीजिए अपने अंदर की महत्वाकांक्षाओं को जगाइए एक दिन आपका सपना जरूर सच होगा। अंत में उन्होंने पूरे महाविद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
अगली कड़ी में महाविद्यालय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन ने आमंत्रित मुख्य वक्ता कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह के बातों का सार प्रस्तुत करते हुए बताया कि हम सभी को उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक आत्मसात करते हुए अपने दिनचर्या में लागू करना चाहिए। अपने व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर महाविद्यालय के कार्यक्रम में सामिल होने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया।
राष्ट्र गान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री विनितेश गुप्त ने किया।
इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –