आईटी इन्क्यूबेशन सेंटर: स्किल्ल्ड बेरोजगारों के लिए जॉब पोर्टल का आयोजन

आज महाविद्यालय में एम् एससी (सी एस और आई टी ) द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए महाविद्यालय प्राचार्य के मार्गदर्शन में आईटी इन्क्यूबेशन सेंटर ने एक जॉब एण्ड स्किल ओरिएंटेड कार्यक्रम का आयजन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने छात्रों को महाविद्यालय में संचालित आईटी इन्क्यूबेशन सेंटर के बारे में विस्तार से समझाया और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को बताया की आईटी इन्क्यूबेशन में छत्तीसगढ़ के हर छोटे-बड़े नियोक्ता (Employer) और बेरोजगार लोगो को आपस में कनेक्ट करने के लिए एक पोर्टल (job2skill.com) बनाया जाना है जिसमें किसी भी क्षेत्र में स्किल्ल्ड बेरोजगारों को उनके नियोक्ताओं से कनेक्ट किया जायेगा और उन्हें उनके ही क्षेत्र के आसपास रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा जिससे स्किल्ल्ड बेरोजगारों को रोजगार के लिए अपने गांव या शहर से पलायन ना करने पड़ें। कार्यक्रम में आगे महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्रों को बताया की चाहें कोई रसोईया हों या एक मोटर मैकेनिक,एक कंप्यूटर ऑपरेटर हों या एक पेंटर अब सबको इस पोर्टल से आसानी से जॉब मिल सकेगा।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस पोर्टल को बनाने और अधिक से अधिक नियोक्ता (Employer) और स्किल्ल्ड बेरोजगारों को इससे जोड़ने के लिए महाविद्यालय के एमएससी कंप्यूटर साइंस और आईटी के छात्रों को इस प्रोजेक्ट से जोड़कर महाविद्यालय के आईटी इन्क्यूबेशन सेंटर में उनको ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी और महाविद्यालय से ही छात्र इस पोर्टल का संचालन कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने छात्रों के मन में उठने वाले सभी प्रश्नो के जवाब भी दिए।

इस कार्यक्रम में एम् एससी ( आई टी और सीएस ) के दोनों सेमेस्टर के छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान एम् एससी (आई टी और सीएस) के समस्त स्टाफ और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।