
महाविद्यालय में आज आईक्यूएसी और करियर डेवलपमेंट एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन के मार्गदर्शन और प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा के निर्देशन में संयोजक श्री वेद प्रकाश पटेल और सदस्य सुश्री रेनू सिंह ने संपन्न कराया।
कार्यक्रम में करियर डेवलपमेंट एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक श्री वेद प्रकाश पटेल ने बताया कि महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों को बजाज कैपिटल कंपनी के जोनल हेड श्री अमन कुमार के द्वारा विभिन पदों हेतु प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार मे 20 छात्र उपस्थित हुए जिसमे 12 छात्रों का चयन साक्षात्कार के दूसरे राउंड के लिए किया गया।




