Prize Distribution Ceremony 2022-23

महाविद्यालय में आज आईक्यूएसी एवं यूथ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम अंबिकापुर के महापौर डॉ.अजय तिर्की थे। इस अवसर पर जिला मलेरिया निवारण अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, एम.डी.आयुष डॉ. आशुतोष सिंह, महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार श्री राहुल जैन, डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा, आईक्यूएसी समन्वयक श्री बिनय अम्बस्ट, पालकगण, समस्त विभागों के विभागप्रमुख, सहायक प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सबसे पहले महाविद्यालय के परंपरा के अनुरूप कार्यक्रम की शुरुआत में छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” का गायन एमएससी के छात्राओं के द्वारा किया गया‌। उसके बाद मुख्य अतिथि डॉ.अजय तिर्की का स्वागत महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन के द्वारा, डॉ. आशुतोष सिंह का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा के द्वारा एवं डॉ राजेश गुप्ता का स्वागत महाविद्यालय के आइक्यूएसी के समन्वयक श्री बिनय अम्बस्ट के द्वारा पुष्प का पौधा देकर किया गया।

अगली कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का महाविद्यालय में हार्दिक स्वागत एवं

अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय 2008 से निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ते चला जा रहा है,आज महाविद्यालय में 01 विषय में यूजी डिप्लोमा, 09 विषय में यूजी डिग्री, 02 विषय में पीजी डिप्लोमा, 08 विषय में पीजी डिग्री और 01 विषय में रिसर्च केंद्र संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा की हमारे छात्र-छात्राएं सभी विधाओं में जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पुरुस्कृत हो रहे है । मतदाता जागरूकता अभियान में भी हमारे छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और महाविद्यालय में मतदाता कैंप लगाकर सभी छात्र -छात्राओं का वोटर आईडी बना दिया गया है‌। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महाविद्यालय में सभी प्रकार की गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन निरंतर होता रहता है। महाविद्यालय के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं के लिए अलग से क्लास भी संचालित कराया रहा है। हमारे छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडल लिस्ट में भी शामिल हो रहे है तथा विश्विद्यालय के प्रावीण्य सूची में भी अपना जगह हर वर्ष बना रहे है । उन्होंने अतिथियों से छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित कर भविष्य के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही ‌। उन्होंने महाविद्यालय के हर प्रकार की उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कार्यालयीन स्टाफ छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के महत्वपूर्ण योगदान को सराहा।

अगली कड़ी में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय तिर्की के द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अलग-अलग विषयों अलग-अलग विभागों में अनेक छात्र-छात्राओं को यह पुरस्कार मिला जिनमें कविता नागेश, प्रीति मिंज,स्वाति सोनी,अमरदीप नाग, जया सिदार, अंजू लकड़ा सोनाली केरकेट्टा, कंचन वसई, दुर्गावती भगत, रामेश्वरी, संगीता र्तिकी, प्रतीक्षा गुप्ता, रीना पोर्ते और अनीता सिंह आयाम को स्नातकोत्तर स्तर पर पुरुस्कृत किया गया । साथ ही साथ अंजू सिंह, पूजा यादव , राहुल मुंडा, अस्मिता तिर्की, रितिक दुबे , दिव्यकीर्ति जयसवाल, संजू संजीव टोप्पो, निक्की विश्वकर्मा, संतोषी साहू अनुष्का कुमारी, प्रतीक श्रीवास्तव, आरती सिन्हा, सुनंदा तिर्की, कशिश सिंह राजपूत, अनीशा कुजुर , चंचल भगत, संतोषी प्रधान, सोनिया राजवाड़े, प्रवीण और थलेस सिंह को स्नातक स्टार पर प्रथम आने पर पुरुस्कृत किया गया ।

अगले क्रम में महापौर डॉ. अजय तिर्की के द्वारा बेस्ट ऑफ़ बेस्ट केटेगरी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जिसमें बेस्ट स्पोर्ट पर्सन दिव्याकृति जयसवाल बीसीए अंतिम वर्ष, बेस्ट रेड क्रॉस वॉलिंटियर आदित्य मिश्रा बीसीए द्वितीय वर्ष, बेस्ट एनएसएस वॉलिंटियर्स बिंदु सिंह बीएससी (बायो) अंतिम वर्ष और बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर जेनब परवीन बीएससी (गणित)अंतिम वर्ष शामिल रहे ।

अगले क्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों के द्वारा पूरा किये गए इग्नू के एनईपी-पीडीपी प्रोग्राम का सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय तिर्की के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय को पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण और गुणवत्ता प्रबंधन के लिए मिले आईएसओ प्रमाणपत्र को महापौर डॉ. अजय तिर्की के द्वारा महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन और प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा को देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन और 09 महिला प्राध्यापकों को महापौर डॉ. अजय तिर्की के द्वारा उनके द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक सरोकारों और छात्र-छात्राओं के लिए किये जा रहे अमूल्य प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरूस्कार से पुरुस्कृत स्वयंसेवक संजू संजीव टोप्पो को महापौर डॉ. अजय तिर्की के द्वारा आकाशवाणी से मिले पुरूस्कार और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया। इसके साथ ही महाविद्यालय की एमएसडब्लू की छात्रा शबाना बेगम को भी महापौर डॉ. अजय तिर्की के द्वारा सामजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अजय तिर्की ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि यदि जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त कर एक अच्छा नागरिक बनना है तो सभी छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा अच्छी तरह पूरी करने के बाद एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने के महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया । उन्होंने महाविद्यालय को इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए अपना आशीष दिया और छात्र-छात्राओं के पालकों को भी अपने पाल्य को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार श्री राहुल जैन के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ अजय तिर्की और जिला मलेरिया निवारण अधिकारी श्री राजेश गुप्ता को और प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने एम.डी.आयुष डॉ. आशुतोष सिंह को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

अगली कड़ी में महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार श्री राहुल जैन के द्वारा मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं अंबिकापुर में स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले डॉ.अजय तिर्की के योगदान की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने के लिए सभी सहायक प्राध्यापकों,कार्यालयीन स्टॉप एवं छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विनितेश गुप्त, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया।

इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –