
महाविद्यालय में आज 74वां गणतंत्र दिवस का त्यौहार बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, भाषण, देश-भक्ति गीत एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार श्री राहुल जैन, डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा एवं आइक्यूएसी के समन्वयक श्री बिनय अम्बस्ट के द्वारा महाविद्यालय परिवार एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की
बधाई और शुभकामनाएं दी गई। सभी सहायक प्राध्यापक कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में महाविद्यालय प्रांगण में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान गाकर विभिन्न कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सबसे पहले महाविद्यालय के डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन के द्वारा गणतंत्र का अर्थ एवं महत्व एवं 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस मनाने के कारण को भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अंतर को बताते हुए कहा की एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसे लागू करने के लिये 26 जनवरी की तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।
अगली कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने बताया कि कैसे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा बलिदान देकर भारत को पूर्ण स्वराज दिलाया गया। उन्होंने बताया गणतंत्र दिवस के दिन हम इन महान पुरुषों के बलिदान को याद करते हैं और प्रेरणा लेते है कि हम भी इन्ही महान पुरुषों की तरह अपने देश के लिए अपने प्राण त्याग देंगे उसकी आन मान और शान की रक्षा के लिए हर समय तय्यार रहेंगे और दोबारा कभी अपने देश को गुलामी की ज़नज़ीरो में बंधने नहीं देंगे हम सब को इन देश भक्तो से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की हिफाज़त के लिए तैयार रहना चाहिए। गणतंत्र दिवस को मनाने का एक उद्देश्य है कि हम महान पुरुषों के बलिदान को याद करके उनसे प्रेरणा लेते है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप भी अपने कार्यों के द्वारा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।
अगली कड़ी में महाविद्यालय के आइक्यूएसी के समन्वयक श्री बिनय अम्बस्ट के द्वारा बताया गया कि देश आज भारत की स्थापना दिवस के रूप में 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा की प्रत्येक भारत वासियों को भारत के शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश को ऊँचायो तक पहुंचाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए और हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दे और देश की रक्षा के लिए हर समय खड़ा रहे। उनके द्वारा भारतीय सेना को समर्पित एक देश भक्ति गीत भी गाया गया । महाविद्यालय की छात्रा बिंदु सिंह बीएससी अंतिम वर्ष के द्वारा छोड़ो कल की बातें देश भक्ति गीत गाया गया साथ ही छात्रा चंचल भगत बीएससी अंतिम वर्ष के द्वारा देशभक्ति की कविता पाठ किया गया। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत पर समूह नृत्य किया गया।
इस दौरान मंच संचालन करते हुए भूगोल विभाग सहायक प्राध्यापक श्री विनीतेश गुप्त ने छात्र-छात्राओं को कहा कि हम सभी का देश के प्रति कुछ कर्तव्य भी है जिसे सभी को अपने-अपने स्तर से करना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज गौरव एवं गर्व का दिन है। कुछ कविताओं के माध्यम से उन्होंने कार्यक्रम को देशभक्ति पूर्ण बनाया।
इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –









