SARASWATI POOJA 2024

महाविद्यालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती जी का पूजन बड़े उत्साह एवं भक्ति भाव से किया गया। प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा के द्वारा महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागप्रमुखों, सहायक प्राध्यापको, कार्यालयीन स्टॉफ और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर हवन किया गया, तत्पश्चात मां सरस्वती जी की आरती की गई । पूजन के बाद प्रसाद के रूप में फल, श्रीफल, मिष्ठान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्त और सहयोगियों द्वारा बनाए गए खिचड़ी का भोग लगाकर वितरण किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के संस्कृति क्लब के द्वारा किया गया जिसमें सहायक प्राध्यापक सुश्री ममता दुबे एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागप्रमुख श्री संदीप डे का विशेष योगदान रहा। इस दौरान महाविद्यालय की आईक्यूएसी समन्वयक सुश्री प्रज्ञा सिंह राजपूत और नैक प्रभारी अफरोज अंसारी मौजूद थे।