Sector Level Boys Basketball Competition 2024

आज महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री रजत सिंह के निर्देशन में यू वी संस्कार महाविद्यालय लटोरी में आयोजित सेक्टर लेवल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक समापन हुआ।

पहले लीग मुकाबले में के.आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर ने साईं बाबा कॉलेज को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में एच वी संस्कार महाविद्यालय सीतापुर को मात देते हुए टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए, यू वी संस्कार महाविद्यालय लटोरी को हराकर के.आर टेक्निकल कॉलेज ने फाइनल में कदम रखा।

फाइनल मुकाबला शासकीय कालीदास कॉलेज प्रतापपुर के खिलाफ हुआ, जिसमें के.आर टेक्निकल कॉलेज ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत हासिल की और चैंपियन बना!

👏 महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन और प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने विजयी टीम को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की।