अधिसूचना
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर के सत्र जून 2024 के समस्त महाविद्यालयों / अध्ययन शाला के स्नातक/ स्नातकोत्तर / आचार्य साहित्य / नव्यव्याकरण/ एल-एल.एम (सेमेस्टर पद्धति सी.बी.सी.एस. प्रणाली) के प्रथम, तृतीय बैकलॉग एवं द्वितीय, चतुर्थ नियमित / बैकलॉग तथा एल एल.बी./बी. फार्मा / प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम वैकलॉग तथा द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम एवं अष्ठम नियमित / बैकलॉग के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन पद्धति से विश्वविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि घोषित: