Sport Competition

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित विकासखण्ड महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में महाविद्यालय की महिला वर्ग टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री रजत सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में महाविद्यालय की बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो और एथलेटिक्स टीमों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि बास्केटबॉल टीम उपविजेता रही। एथलेटिक्स में तवा फेंक प्रतियोगिता में टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस शानदार सफलता पर महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनु जैन और प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –