महाविद्यालय में आज बसंत पंचमी के पावन पर्व के दिन सरस्वती पूजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार श्री राहुल जैन, डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा, आइक्यूएसी के समन्वयक श्री बिनय अम्बस्ठ, सभी विभागों के सहायक प्राध्यापक, कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सबसे पहले महाविद्यालय के आंगन में आसन बिछाकर मां सरस्वती के समक्ष विधि विधान से पूजन किया गया। पूजन के बाद प्रसाद के रूप में फल, श्रीफल, मिष्ठान एवं कंप्यूटर साइंस और आईटी विभाग के द्वारा बनाए गए खिचड़ी का भोग लगाकर वितरण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के संस्कृति क्लब के द्वारा किया गया जिसमें सहायक प्राध्यापक सुश्री ममता दुबे एवं सहायक प्राध्यापक श्री संदीप डे का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –