World Malaria Day 2022

“मलेरिया उन्मूलन के लिए नवाचार“ की थीम पर आज 25 अप्रैल को “विश्व मलेरिया दिवस“ मनाया जा रहा है।

महाविद्यालय परिवार आज इस दिवस पर आप सबसे यह अपील करता है कि मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से अपने आसपास के लोगो को जागरूक करें एवं मलेरिया के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराकर उपचार लें।