महाविद्यालय में आज यूथ क्लब, रेडक्रास एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित Y20 का चार दिवसीय व्याख्यान माला के दूसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री नीरज गोस्वामी, चीफ ऑपरेशनल मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अंबिकापुर और डॉ.विनोद साहू, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर थे । कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार श्री राहुल जैन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा एवं रेड क्रॉस एवं यूथ क्लब के प्रभारी श्री संदीप डे मौजूद थे। कार्यक्रम के आरंभ में श्री नीरज गोस्वामी जी का सम्मान महाविद्यालय के सलाहकार श्री राहुल जैन के द्वारा और श्री विनोद साहू जी का सम्मान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा के द्वारा महाविद्यालय की परंपरा के अनुरूप पौधा देकर किया गया।
कार्यक्रम के अपने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने दोनों वक्ताओं का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत करते हुए बताया कि आज इस Y20 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टार्टअप इंडिया विषय पर व्याख्यान होगा जो हमारे महाविद्यालय के छात्रों के लिए जरूर लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि जी-20 माननीय नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में भारत में किया जा रहा है जिसके तहत भारत सरकार के द्वारा युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से Y20 का प्रचार- प्रसार का कार्यक्रम किया जा रहा है।
अगली कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री नीरज गोस्वामी ने बताया कि आज के दौर में सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है जिस कारण सरकार स्वरोजगार देने के लिए मुद्रा योजना लागू की है जिससे लोग स्वरोजगार प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि इस योजना में लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क और डाक्यूमेंट्स नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली में किया था । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पीएमएमवाई के तहत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड फाइनेंस एजेंसी मुद्रा लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है जो व्यक्तियों और एमएसएमई को लोन प्रदान करती है मुद्रा के तहत तीन लोन योजनाएं ऑफर की जाती हैं जिनका नाम शिशु, किशोर और तरुण है। मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य छोटे-छोटे कारोबारियों को अपना नया काम शुरू करने या पहले से ही शुरू किए गए व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बैंकों के माध्यम से 50000 से 1000000 रुपए तक लोन देने की व्यवस्था है यह एक गरीब लोन योजना है जिसके तहत बैंक से आसान शर्तों में लोन देने की व्यवस्था की गई है। इस लोन का भुगतान 5 साल तक में किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अगली कड़ी में डॉ. विनोद साहू ने स्टार्टअप इंडिया प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया की यह एक ऐसा स्कीम जो भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है जिसका उद्देश्य लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार कर लाभ दिलाना है जिससे देश का आर्थिक विकास से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हो। स्टार्टअप इंडिया योजना एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है जिसे 16 जनवरी 2016 को बैंक वित्त प्रदान करके भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने और समर्थन करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। स्टार्टअप इंडिया एक अभियान था जिसे पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लाल किले से संबोधित किया था। स्टार्टअप इंडिया योजना वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के द्वारा आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किया गया। स्टार्टअप इंडिया योजना मुख्यतः तीन स्तंभों पर आधारित है- 1 देश के विभिन्न स्टार्टअप को वित्त पोषण सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करना। 2 सरलीकरण और हैंड- होल्डिंग। 3 उद्योग, शैक्षणिक भागीदारी और उस्मान प्रदान करना। उन्होंने बताया की देश में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकारी उपाय- मेकिंग इंडिया, अटल इन्नोवेशन मिशन, सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी, स्टार्टअप इंडिया शीड फेड योजना आदि चल रही है।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के सलाहकार श्री राहुल जैन के द्वारा दोनों वक्ताओं श्री नीरज गोस्वामी एवं डॉ। विनोद साहू जी को महाविद्यालय के परंपरा के अनुरूप भेंट दिया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय के बाद आप सभी को आगे बढ़ने के लिए बैंक सबसे बढ़िया माध्यम है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप बिना कोई कागजात के आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपना व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं । उन्होंने आगे बताया कि स्टार्टअप योजना के तहत नए-नए प्लान कर काम शुरू करना चाहिए तभी हम और हमारा देश विकसित बन सकता है। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री जी ने जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर सभी युवाओं को इससे जोड़ने के लिए Y20 का कार्यक्रम देश के सभी महाविद्यालय में करा रहे हैं । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं का अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रज्ञा सिंह राजपूत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईटी विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री फैजुल हुडा का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –