Yoga Day

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर, मंजूषा एकेडमी, प्रेक्षा फोंडेशन और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस आयोजन में के.आर. टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर के सहायक प्राध्यापक समस्त कर्मचारी एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अंबिकापुर के विभिन्न शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल हुए। प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा एवं डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस योग अभ्यास कार्यक्रम का उदेश्य योग को दैनिक जीवन में शामिल कर मानसिक एवं शारीरिक रोग से मुक्ति पाना है। इस दौरान आयोजन में योग प्रशिक्षण देने के लिए योग प्रशिक्षक स्वीटी जैन उपस्थित थी जो योग से स्नातकोत्तर करने के पश्चात् विगत लगभग 5 वर्षो से योगा करा रही हैं। उन्होंने शामिल सभी लोगों को लगभग तीस प्रकार के आसन कराएं एवं सभी आसनों से होने वाले लाभ से भी सभी को अवगत कराया। योगाभ्यास के पश्चात सभी को संबोधित करते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी श्री श्याम गुप्ता ने कहा कि हमें योगाभ्यास सिर्फ 1 दिन ही नही करना है बल्कि इसे हमें अपने रोजमर्रा में शामिल करना होगा, तभी न सिर्फ इसकी सार्थकता है बल्कि हमारे स्वास्थ्य एवं शरीर के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को प्रांगण उपलब्ध कराने एवं व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी हम मिलकर इस तरह के सामाजिक सरोकार से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करते रहेंगे।इसी क्रम में महाविद्यालय प्रबंधन के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन ने छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी-कर्मचारी गण को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी योग से मिलने वाले लाभ से अवगत हैं लेकिन अपने शारीरिक एवं मानसिक शिथिलता की वजह से इसे दैनिक गतिविधि में शामिल नहीं कर पाते हैं, लेकिन यह निरंतर करने वाला अभ्यास है और लाभ भी तभी है जब हम योग नियमित रूप से करें। उन्होंने कहा कि आज इस विशेष दिन पर हम संकल्प लें कि अपने दैनिक जीवन में से कुछ समय निकालकर योग जरूर करेंगे। इस दौरान इस कार्यक्रम शामिल प्रतिभागियों, सेन्ट्रल बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों एवं योग प्रशिक्षक के प्रति आभार जताया।इस दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख श्री रणधीर सिंह जी, संजय प्रधान, श्याम गुप्ता, नीरज गोस्वामी, प्रियेश गौतम, अनुराग, चंदन, अविनाश, भगवती डनसेना, अभिजीत, अभिषेक, अमित, महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, सहित महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी-कर्मचारी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग प्रशिक्षक के निर्देशानुसार योगाभ्यास किया।