Ganpati Bappa 2025

🎊🚩 गणपति बाप्पा मोरया! 🚩🎊

✨के.आर. टेक्निकल कॉलेज में धूमधाम से सम्पन्न हुआ गणेश विसर्जन ✨

महाविद्यालय में विगत दस दिनों से चल रहे श्री गणेश उत्सव का समापन हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ हुआ। कॉलेज परिवार एवं विद्यार्थियों की मौजूदगी में गणपति बाप्पा का विधिविधान से विसर्जन किया गया।

पूजा-अर्चना, आरती और फिर हवन से शुरुआत हुई। इसके बाद भक्ति गीतों के बीच “गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारे वातावरण में गूंजते रहे।

कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. रीनू जैन, उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन और प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने विद्यार्थियों को अपने संदेश में कहा कि गणेशोत्सव केवल आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि सामूहिकता, संस्कार और एकता का प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में सहयोग, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों को और सशक्त बनाते हैं।

विसर्जन यात्रा के दौरान उत्साह, ऊर्जा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। विधिविधान से गणपति बाप्पा का विसर्जन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज परिवार ने यह संकल्प लिया कि बाप्पा से मिली प्रेरणा के साथ वे ज्ञान, सेवा और संस्कार की राह पर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।

✨🙏 गणपति बाप्पा मोरया – अगले बरस तू जल्दी आ! 🙏✨