![]()
आज होगा शुभारंभ! ![]()
![]()
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) – सात दिवसीय विशेष शिविर ![]()
आज “नशामुक्त समाज के लिए युवा” थीम के साथ
NSS सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि
माननीय प्रोफेसर राजेंद्र लाकपाले
कुलपति, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर
विशिष्ट अतिथि
माननीय डॉ. शारदा प्रसाद त्रिपाठी
कुलसचिव, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर
शिविर स्थल
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्यामनगर
विकासखंड – प्रतापपुर | जिला – सरगुजा (छ.ग.)
युवा स्वयंसेवकों का संकल्प—
समाज सेवा,
सामाजिक जागरूकता,
और राष्ट्रनिर्माण!
के. आर. टेक्निकल कॉलेज शिक्षा के साथ सेवा और संस्कार को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु सतत प्रयासरत है।
आइए, इस प्रेरणादायक पहल के साक्षी बनें और युवाओं का उत्साह बढ़ाएं।








