शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में प्रथम बार सम्मिलित होने वाले छात्रों के विश्वविद्यालय के पोर्टल https://www.sggcg.in में ऑनलाइन नामांकन आवेदन करने एवं नामांकन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने की तिथि में वृद्धि करते हुए दिनांक 08.11.2025 से 15.11.2025 तक किया गया।

