आज महाविद्यालय के आइक्युएसी और स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से 3 से 9 जनवरी 2024 तक चलने वाले फिट इंडिया कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री ललन प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पार्षद श्री आलोक दुबे थे।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शासी निकाय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा, नैक समन्वयक मोहम्मद अफरोज अंसारी, आइक्यूएसी समन्वयक सुश्री प्रज्ञा सिंह राजपूत, कल्चरल क्लब के समन्वयक श्री संदीप डे, स्पोर्ट्स अधिकारी श्री रजत सिंह, सभी विभागों के विभाग प्रमुख, सभी सहायक प्राध्यापक, कार्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
एक हफ्ते तक चलने वाले इस आयोजन में फिट इंडिया वीक से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रम जैसे पोस्टर, वाद विवाद, निबंध, रंगोली, खो खो, क्रिकेट शतरंज, कबड्डी, दौड़ के साथ अन्य कार्यक्रम भी कराए जाएंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के बीसीए द्वितीय के छात्र दुर्गेश प्रजापति तथा बीएससी द्वितीय की छात्रा अंजलि प्रजापति के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत बैच, साल और श्रीफल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि भारत सरकार के फिट इंडिया के इस साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन आज से 09 जनवरी तक किया जाएगा। इसी सत्र में महाविद्यालय के द्वारा नेक एसेसमेंट कराया गया जिसमें पहले ही प्रयास में महाविद्यालय ने बी प्लस प्राप्त कर लिया। महाविद्यालय नेक में बेहतरीन प्रयास करके ए प्लस प्राप्त करने का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है। आगे उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि अभी फिट इंडिया का कार्यक्रम चल रहा है हम अपना एनुअल स्पोर्ट्स डे मना रहे हैं उन्होंने फिट होने का गुरु मंत्र देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली के लिए संकल्प दिलाया साथ ही प्रतिदिन 30 मिनट व्यायाम करने और सभी माध्यमों से फिट रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और मस्तिष्क का विकास होता है।
अगली कड़ी में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि श्री आलोक दुबे ने पूरे महाविद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अगर विद्या प्राप्त करना है तो शरीर को स्वस्थ रखना होगा । आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है इसमें सफलता और लाभ प्राप्त करने के लिए तन और मन दोनों का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है तभी हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। पूर्व में भी इस कॉलेज के बहुत से छात्र-छात्राएं खेल में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी क्वालिफाइड किए हैं और पुरस्कृत होकर लौटे हैं। मैं अपना आप लोगों को शुभकामनाएं देता हूं कि यह आयोजन गरिमामय तरीके से संपन्न हो।
अगली कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललन प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के आर टेक्निकल कॉलेज में फिट इंडिया के तहत एक सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत हो रहा है। मैं पूरे महाविद्यालय परिवार को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं यह मेरे लिए हर्ष का विषय है की फिट इंडिया के तहत सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का उपाय बताया जाता है और अभ्यास कराया जा रहा है। पहले हम जब पढ़ते थे तो हमें कहा जाता था कि यदि 4 घंटे पढ़ना है तो 1 घंटे शारीरिक व्यायाम और खेलकूद करना होगा तभी हमारा मन और शरीर स्वस्थ रहेगा। भारतीय खेल विकास प्राधिकरण के तहत हमारे लिए और आपके लिए सौभाग्य की बात है कि हमें भारत को फिट करने के अभियान में जोड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आगे उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात से उदाहरण देते हुए बताया कि कई चीजों को यह मान लिया जाता है कि यह पुराने हैं तो अमान्य है। लकड़ी का बना हुआ मुग्दक जिसे पहलवान लोग दोनों हाथ से उठाते हैं और शरीर को स्वस्थ बनाते हैं यह पूर्णतया वैज्ञानिक है जिसका प्रशिक्षण बेंगलुरु की एक संस्था के द्वारा कराया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि योग, व्यायाम, खेल और शारीरिक श्रम के माध्यम से हम सभी अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं। आप सभी भारत के भविष्य हैं यदि आप स्वस्थ होंगे तभी भारत स्वस्थ रहेगा। इस सफल आयोजन के लिए आप सभी का धन्यवाद।
अगली कड़ी में स्पोर्ट्स अधिकारी श्री रजत सिंह ने मुख्य अतिथि से अनुमति लेकर 100 मीटर 200 मीटर और 400 मी में भाग लेने वाले s1, s2, s3 और s4 के प्रतिभागियों को दौड़ के लिए आमंत्रित किया।
100 मी पुरुष वर्ग दौड़ के विजेता प्रतिभागी S3 ग्रुप कामता शाह प्रथम, S4 सोमनाथ द्वितीय, S2 खेमनाथ तीसरे स्थान पर रहे। 100 मी महिला वर्ग के विजेता प्रतिभागी S4 ग्रुप अनीशा प्रथम, S3 ग्रुप संजना द्वितीय तथा S1 ग्रुप की अंजलि सिंह तृतीय स्थान रही।
200 मी पुरुष वर्ग के विजेता प्रतिभागी s2 ग्रुप के अजय प्रथम, s3 ग्रुप के जसवंत द्वितीय स्थान तथा s1 ग्रुप के चंद्रिका तृतीय स्थान पर रहे। 200 मी महिला वर्ग के विजेता प्रतिभागी एस 4 ग्रुप की कांक्षा प्रथम स्थान, s1 ग्रुप की ममता द्वितीय स्थान तथा s3 ग्रुप की रेखा तृतीय स्थान पर रही।
400 मी पुरुष टीम के विजेता प्रतिभागी s3 ग्रुप से विमल प्रथम स्थान, s4 ग्रुप से सोमनाथ द्वितीय स्थान तथा s2 ग्रुप से चंद्रमणि मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे । 400 मी महिला वर्ग टीम की विजेता प्रतिभागी s3 ग्रुप से आरती सिंह प्रथम स्थान, S1 ग्रुप से ममता द्वितीय स्थान s4 ग्रुप से पारुल तृतीय स्थान पर रही।
सभी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में पधारे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।
अगली कड़ी में महाविद्यालय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन ने मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री ललन प्रताप सिंह जी तथा विशिष्ट अतिथि श्री आलोक दुबे जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने अपना कीमती समय निकालकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने और बच्चों का मार्गदर्शन कर मनोबल बढ़ाने के लिए पधार कर महाविद्यालय की गरिमा को बढ़ाया है। पुनः मैं आप दोनों का हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद देता हूं।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनितेश गुप्त ने किया।
इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –